करवा चौथ आज: महिलाओं के लिए सजे बाजार, जमकर हो रही खरीदारी

  • 4 years ago
पति की लंबी आयु और अखंड सुहाग की कामना के साथ किया जाने वाला करवा चतुर्थी का पर्व आज मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सोलह सिंगार करके मां गौरी और भगवान शिव शंकर की पूजा करेंगी। चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करेंगी और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलेगी।मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं के पति की दीर्घायु होती है। अखंड सौभाग्य के साथ पुत्र पौत्र की प्राप्ति भी महिलाओं को होती है। इसी मान्यता के साथ महिलाएं करवा चतुर्थी के लिए सोलह श्रृंगार के साथ विशेष खरीदारी के लिए भी बाजारों में पहुंच रही है।खास तौर पर पूजन के लिए खरीदे जाने वाले करवे भी इस बार विशेष साज सज्जा के साथ बाजारों में मिल रहे हैं, तो वही अपने साजन के लिए करवा चौथ के मौके पर सजने संवरने के लिए महिलाएं मेहंदी लगवाने के साथ ज्वेलरी और नए कपड़ों की खरीदारी भी करती नजर आ रही है, तो वही महिलाओं के लिए खास माने जाने वाले त्योहार को यादगार बनाने के लिए व्यापारी भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Recommended