Bihar Election 2020: मजदूरों को लेकर राहुल ने Modi-Nitish पर यूं साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday campaigned in poll-bound Bihar where he attacked Prime Minister Narendra Modi and chief minister Nitish Kumar, alleging that they have looted the people of the state. He hit out at the National Democratic Alliance (NDA) over the issues of employment, coronavirus (Covid-19) crisis, migrant exodus and Centre’s farm laws. Gandhi claimed that PM Modi and Nitish Kumar failed to fulfill promises about development and job creation.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों के अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश और बिहार लौटने का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने मज़दूरों की मदद की. राहुल गांधी ने करीब चार मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों के देश के अलग-अलग राज्यों से यूपी-बिहार लौटने से जुड़ी खबरें हैं.

#BiharElection2020 #RahulGandhi #OneindiaHindi

Recommended