आठ महीने से नहीं मिला खेल प्रशिक्षकों को वेतन, कांग्रेस ने लिखा सीएम योगी को पत्र

  • 4 years ago
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा संचालित क्रीड़ांगनो में कार्यरत तदर्थ प्रशिक्षकों को पिछले 8 महीने से मानदेय के भुगतान किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अजय कुमार लल्लू ने पत्र में कहा है की प्रशिक्षकों को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है। इसका संज्ञान लेते हुए प्रदेशभर के क्रीड़ांगनाओ का मानदेय भुगतान करने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे तदर्थ खेल प्रशिक्षकों को पिछले 8 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उनके परिवार पर आए गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति के बारे में ज्ञान हुआ है। अपनी व्यथा को लेकर स्वयं कुछ तदर्थ क्रीड़ा प्रशिक्षक उनके सम्मुख उपस्थित हुए। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा विगत 8 माह से मानदेय के भुगतान नहीं किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपनी व्यथा को उनके समक्ष रखकर उठाने का निवेदन किया।

Category

🗞
News

Recommended