कालापीपल में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान ने कृषि मंत्री के लिये कही ये बात

  • 4 years ago
शाजापुर के कालापीपल में यूरिया खाद नहीं मिलने से एक नवयुवक किसान ने कृषि मंत्री पर क्या बोले नवयुवक किसान ने क्या कृषि मंत्री कमल पटेल पर क्या बोले देखिए। पुर मामला प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल कहते हैं कि 5 लाख 10 टन हमने यूरिया पहले ही अक्टूबर के महीने में भिजवा दिया है। क्या आज किसान सुसाइड क्यों की ठोकर क्यों खा रहा है। किसान 15 से 20 दिन तक वह परेशान है और किसान अपनी फसल उगाने के लिए यूरिया की कमी आ रही है। कमल पटेल का झूठा आरोप और कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश में बैठी भी सरकार कहीं ना कहीं किसानों को गुमराह करने में लगी है। मेरा आग्रह शिवराज जी और आग्रह कमल पटेल जी के जल्दी किसानों को यूरिया की खाद की पूर्ति करवा जाए। 

Category

🗞
News

Recommended