Ration Card: केंद्र सरकार ने 4.39 Crore Card को कर दिया है Cancle, ये है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The government has cleaned up 43.9 million bogus and ineligible ration cards from public distribution system to ensure that the subsidised food grains under the National Food Security Act (NFSA) is distributed among genuine beneficiaries.

सरकार की तरफ से PDS से 43 लाख 90 हजार फर्जी और अवैध राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि योग्य लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सब्सिडी वाला अनाज वितरित किए जा सकें। इस सम्बन्ध में खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि डुप्लीकेट कार्ड को चिन्हित करना जरूरी है। साल 2013 से पहले बड़ी संख्या में फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड थे।

#RationCard #ModiGovt #PDS #OneindiaHindi

Recommended