अगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई

  • 4 years ago
शामली। दीपावली और भैया दूज के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे और क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।मंगलवार को थाने पर दीपावली और भैया दूज के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ कैराना जितेंद्र सिंह ने कहा कि भैया दूज के त्योहार पर भारी भीड़ रहती है। भाई अपनी बहन के घर पर जाते है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आप सब लोग पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेश अनुसार दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को नहीं चलाया जायेगा। दीपावली पर केवल ग्रीन और लेजर वाले हीं पटाखों को चलाने की अनुमति होगी। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा ले, सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी बाजारों में पेहरा लगाने की व्यवस्था कर पुलिस का सहयोग करे। बैठक में दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Recommended