Feel Good :जब ट्रेन के सामने अचानक आकर खड़े हो गए तीन हाथी,ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Many wild animals fall into accident while crossing railway tracks. There are more elephants among them! However, in the latest case which came out, the loco pilot has tried his best to prevent such accidents. On Wednesday, Union Railway Minister Piyush Goyal shared a video on Twitter. In it, three elephants are seen roaming on the railway track. But as soon as the train crew eyes on the elephants, they stop the train at a safe distance and wait for them to get away from the track.

रेलवे ट्रैक को पार करते हुए कई जंगली जानवर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इनमें हाथियों की संख्या ज्यादा है! हलांकि, ताजा मामले जो सामने आया उसमें लोको पायलट ने इस तरह के हादसों को रोकने की पूरी कोशिश की है। बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें तीन हाथी रेलवे ट्रैक पर घूमते दिख रहे हैं। पर जैसे ही ट्रेन चालक दल की नजर हाथियों पर पड़ती है तो वे ट्रेन को एक सुरक्षित दूरी पर रोककर उनके ट्रैक से दूर हो जाने का इंतजार करते हैं।

#Elephant #WestBengal

Recommended