Fifteen Asia-Pacific economies formed the world's largest free trade bloc on Sunday, a China-backed deal that excludes the United States, which had left a rival Asia-Pacific grouping under President Donald Trump.Watch video,
आसियान के सदस्य देशों और चीन समेत कुल 15 देशों ने आज यानी 15 नवम्बर को विश्व के सबसे बड़े व्यापार समझौते क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी का गठन करने पर वर्चुअल तौर पर दस्तखत किए हैं. इसके दायरे में दुनियाभर की करीब एक तिहाई आर्थिक गतिविधियां आएंगी. इस समझौते को चीन के लिए एक बड़ा गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.देखिए वीडियो
#ASEAN #TradeDeal #China
आसियान के सदस्य देशों और चीन समेत कुल 15 देशों ने आज यानी 15 नवम्बर को विश्व के सबसे बड़े व्यापार समझौते क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी का गठन करने पर वर्चुअल तौर पर दस्तखत किए हैं. इसके दायरे में दुनियाभर की करीब एक तिहाई आर्थिक गतिविधियां आएंगी. इस समझौते को चीन के लिए एक बड़ा गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.देखिए वीडियो
#ASEAN #TradeDeal #China
Category
🗞
News