विकलांगजनो की रेलवे रियायती यात्रा की खत्म करने का विरोध

  • 4 years ago
राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित से वार्ता के बाद 3 दिसम्बर को रेलवे स्टेशनों पर धरना देने व रेल रोकने का निर्णय राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुयी।बैठक में सरकार द्वारा विकलांगजनो की रेलवे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की रेलवे रियायती यात्रा समाप्त कर विकलांगजनो के प्रति अपनी घटिया सोच को प्रदर्शित किया है।विकलांग व्यक्तियों की रेलवे यात्रा सुबिधाओं में कटौती करना अन्याय पूर्ण है।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसके विरोध में सड़को पर उतर कर संघर्ष करेगी।आज रेल मंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है।विश्व विकलांग दिवस पर देश भर में रेलवे स्टेशनो पर धरना शुरू किया जायेगा।

Recommended