अन्ना जानवरों से परेशान आधा सैकड़ा से अधिक किसानों ने किया प्रदर्शन

  • 4 years ago
मामला सुमेरपुर विकास खंड के बिरखेरा गाँव का है जहां के आधा सैकड़ों से अधिक किसानों ने अन्ना जानवरों से परेशान होकर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया,किसानों की माने तो वो रात दिन जाग कर अपने खून पसीना बहाकर जो फसल उगाते उसे अन्ना जानवर चट कर जाते हैं, और हमारे हाथ कुछ नहीं लगता, कई बार,शिकायत करने के बाद भी अन्ना जानवरों की समस्या का निराकरण नही किया गया है, बार बार सूबे के सीएम अन्ना जानवरो के उचित प्रबन्ध करने के आदेश देते है लेकिन ये आदेश हवा हवाई ही साबित होते है किसानों की मानें तो अगर इसी प्रकार चलता रहा तो किसानों की स्थिति औऱ भी दयनीय हो जाएगी देश का अन्न दाता खुद ही भुखमरी की कगार पर आ खड़ा होगा,किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन से अन्ना जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु व्यवस्था कराए जाने की मांग की है

Recommended