Glenn Maxwell reacts on Virender Sehwag's 10 crore cheerleader remark| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Maxwell has responded to Sehwag, saying he wasn’t surprised at the former India opener’s comment and that it’s not the first time this has happened. Maxwell revealed that Sehwag, a former player and a mentor of KXIP, a franchise Maxwell has been associated with since 2014, has not hidden his disappointment regarding the Australia all-rounder. “It’s ok. Viru is pretty outspoken with his dislike of me, and that’s fine. He’s allowed to say whatever he likes." the West Australian quoted Maxwell as saying.

ग्लेन मैक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदा था. पर जितने पैसे में बिके. उसके अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके. ग्लेन मैक्सवेल ने निराश किया. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2020 में घटिया खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों की आलोचना की है. सहवाग ने तो मैक्सवेल की निंदा करते हुए उन्हें 10 करोड़ का चीयरलीडर तक बता दिया. चूँकि, 10 करोड़ में ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने बोली लगाकर खरीदा था. एक विडियो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि ग्लेन मैक्सवेल. 10 करोड़ का ये चीयरलीडर पंजाब के लिए महंगा सौदा साबित हुआ है. IPL में उनका फॉर्म लगातार हिचकोले खा रहा था लेकिन, इस बार तो हद ही हो गई. ये सीजन एक तरह से मैक्सवेल के लिए महंगा वैकेशन रहा.

#GlennMaxwell #VirenderSehwag #TeamIndia