Rohit Sharma returned India after his father tested Covid positive| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rohit is yet to fully recover from the hamstring injury, Rohit was ruled out of the first two Tests and given the 14-day mandatory quarantine rule in Australia, it’s unlikely that he will be able to feature in the remaining two tests. It was widely speculated why Rohit did not travel directly to Australia with the rest of the team which would have allowed him to participate in the four-match Test series after his recovery. As reported by renowned sports journalist Boria Majumdar, Rohit returned to Mumbai from UAE to see his father – who had contracted the Covid-19.

आईपीएल खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए. वो मुंबई इंडियंस के साथ वापस इण्डिया आ गए. बायो बबल टूटने की वजह से अगर वो ऑस्ट्रेलिया जाते भी हैं तो रोहित शर्मा को 14 दिनों तक क्वाराइनटिन में रहना होगा. हालांकि, रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया न जाने की वजह से सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ. कहा ये जाने लगा कि जब चोटिल रिधिमान साहा ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. और वहां वो फिटनेस पर काम कर सकते हैं. तो फिर रोहित शर्मा क्यों नहीं? अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाय इंडिया लौट गए. खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा आईपीएल जीतने के बाद टीम से जुड़ने के बजाय भारत इसलिये लौटे थे क्योंकि उनके पिता कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये थे.

#RohitSharma #TeamIndia #IPL2020

Recommended