कुलभूषण जाधव से मिलने कोई आए और हम न मिलने दें तो कैसा लगेगा : फख़र युसुफजई

  • 4 years ago
हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर पाकिस्‍तानी पत्रकार फख़र युसुफजई ने कहा, 26/11 को लेकर रहमान मलिक साहब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी लेकिन उन्होंने ये नहीं कहा था, जो आप बता रहे हैं. पाकिस्तान से भी बहुत से लोग भारत आए थे. आप लोगों ने उससे क्यों नहीं मिलने दिया था. अगर कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उसके घर से कोई आए और हम न मिलने दें तो कैसा लगेगा.#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas

Category

🗞
News

Recommended