खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी बेनीगंज के तत्वावधान में आयोजित हुआ विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर

  • 4 years ago
खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम सलेमपुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सोसायटी अध्यक्ष पुनीत मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज राजकरन शर्मा ने किया संस्था अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की भांति हर माह सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले शिविर बीते कुछ माह से कोबिड संक्रमण के चलते नही हो पाए थे। अब पुनः प्रति माह स्वास्थ बिभाग एवं अनुभवी चिकित्सों की रॉय अनुमति से आयोजित होंगे। जिनका लाभ कस्बों गावों के या कहें पिछड़े इलाकों में निवास करने वाले नेत्र रोगी उठा सकेगे वही डाक्टर नोमान अहमह ने _160 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जिसमें _37 नेत्र रोगी मोतियाबिंद आपरेशन हेतु उपयुक्त पाए गए जिनको विशेष वाहन द्वारा लखनऊ ले जाया गया जहाँ उनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा कुशलता पूर्वक ऑपरेशन हुआ तथा ऑपरेशन के बाद उन्हें घर घर जाकर छोड़ा गया। शिविर में पंजीकरण का दायित्व अभय सिंह अर्पित गुप्ता गौरव गुप्ता आदि ने संभालते हुए कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क सनेटाईजर बिस्किट फल आदि का वितरण किया।

Recommended