कलेक्टर की नाराजगी के बाद निगम ने संभाला मैदान, यातायात सुधार के लिए शुरू की कार्रवाई

  • 4 years ago
इंदौर में कलेक्टर की नाराजगी के बाद फिर निगम के अमले ने मैदान संभाला लिया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ये कवायद की जा रही है। अब सड़क किनारे गुमटी और ठेले लगाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई कर रहा है।इसी कड़ी में आज Mr10 चौराहे पर निगम का अमले ने कार्रवाई की है।निगम समझाइश के बावजूद ठेले गुमटी नहीं हटाने वालों के ठेले और गुमटी जब्त रहा है। बता दें कि हाल ही में कलेक्टर ने यातायात विभाग की बैठक लेकर शहर में व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए थे। इंदौर शहर जिस तरह से बढ़ते जा रहा है, वैसे वैसे यहां पर ट्रैफिक की समस्या भी विकराल रूप धारण कर रही है। जहां एक ओर यातायात विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार संकरे मार्गो को चौड़ा करने के लिए कई अवैध दुकानों को हटाने के लंबे समय से कवायद चल रही लेकिन इसके बाद भी कुछ छोटे व्यापारी सड़क किनारे दुकान लगाकर यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए mr10 चौराहा पर निगम का अमला पहुंचा और उन्होंने सड़क किनारे लगी हुई सभी गुमटीओ को हटाने की कार्रवाई शुरू की।

Category

🗞
News

Recommended