• 4 years ago
Mahakali has been called the incarnation of Durga and many beliefs related to their incarnation on earth are prevalent. When Mother Durga was at war with a demon named Mahishasura, she became so angry that her black flame descended from her forehead. Mahakali with a huge body in dark black killed all the demons and consumed their blood. The demons whom Durga went to kill, Mahakali cut her head and hung it around her neck. All the demons were killed but still their anger did not subside. What demons, what devas all started to be part of their anger and seeing the destruction of the world, Lord Shiva, her husband herself, lay down under her feet to calm them. Mahakali calmed down as soon as she stepped on him. She was deeply repentant that she stepped on her husband.

महाकाली को दुर्गा का अवतार कहा गया है और धरती पर इनके अवतरित होने से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. जब मां दुर्गा महिषासुर नामक राक्षस के साथ युद्ध कर रही थीं, तो वह इतनी क्रोधित हो गईं कि उनके मस्तक की ज्वाला से मां काली अवतरित हुईं. गहरे काले रंग में बेहद विशाल काया वाली महाकाली ने सारे राक्षसों को मार डाला और उनके रक्त का सेवन किया. मां दुर्गा जिन-जिन असुरों का संहार करती गईं, महाकाली ने उनके सिर काटकर अपने गले में लटका लिए. सारे राक्षस मारे गए लेकिन फिर भी उनका क्रोध शांत नहीं हुआ. क्या राक्षस, क्या देव सभी उनके कोप के भागी बनने लगे और संसार का विनाश होता देख, उन्हें शांत करने के लिए भगवान शिव, स्वयं उनके पति, उनके पैरों के नीचे लेट गए. उन पर पांव रखते ही महाकाली शांत हो गईं. उन्हें इस बात का भारी पश्चाताप था कि उन्होंने अपने पति पर पैर रख दिया.

#KaliMataKaJanmKaiseHua

Recommended