अवैध तरीके से संचालित दुकानों का हुआ पर्दाफाश

  • 4 years ago
अवैध तरीके से संचालित दुकानों का हुआ पर्दाफाश
#Avaidh Tarike se #Sanchalit #dukano ka #pardafash
बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र में बने दशकों से अर्धनिर्मित डॉक्टर राममनोहर लोहिया मार्केट अब शराबियों, जुआरियों का अड्डा बन चुका है वही मार्केट में बनी आधादर्जन से अधिक दुकानें बिना किसी आवंटन के अवैध तरीके से किराए पर दिए जाने के साथ अवैध वसूली का गोरख धन्धा बेखौफ फल फूल रहा है। आप को बताते चले कि लोहिया मार्केट नगरपालिका अंतर्गत निर्माण का प्रस्ताव 2003-4 में प्रस्तावित किया था जिसके भूतल पर 128 और प्रथम तल पर 130 और द्वितीय तल पर एक कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित था। जिसके लिए लगभग 881 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके ऐवज में 500 लाख रुपये की धनराशि भी प्राप्त कराई जा चुकी है। दरअसल करोड़ो रूपये के लागत से बना अर्धनिर्मित लोहिया मार्केट की दुकानें फुटपाथ पर लगाने वाले छोटे दुकानदारों के लिए बनाया गया ताकि शहर को जाम से बचाते हुए शहर का सुंदरीकरण किया जा सके। इसे लेकर तमाम राजनैतिक पार्टि के नेताओं और पटरी दुकानदारों के द्वारा लगातार जल्द निर्माण कर दुकानें आवंटित करने की गुहार लगाई लेकिन अब तक न तो इसे नगरपालिका बलिया को हैंडओवर किया गया और न ही दुकानें किसी को आवंटित किया गया नतीजा आज लोहिया मार्केट भ्राष्टाचार की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है।

Recommended