West Bengal में Amit Shah का बयान,कोरोना की चेन टूटने के बाद CAA पर शुरू होगा काम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus cases in the country have crossed 10 million. Meanwhile, preparations for the COVID vaccine are in full swing. At the same time, Home Minister Amit Shah said that after the launch of the Corona vaccine campaign, the revised citizenship law will be considered. He said that due to the Corona epidemic, many works have been stopped. The CAA rules are yet to be made. It will be considered after the start of the vaccine start and the corona chain is broken.

देश में कोरोनावायरस के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. इस बीच, COVID वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं. सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा.

#AmitShah #CAA

Recommended