Aligarh Muslim University (abbreviated as AMU) is a premier central university in Aligarh, India, which was originally established by Sir Syed Ahmad Khan as the Muhammadan Anglo-Oriental College in 1875. Muhammadan Anglo-Oriental College became Aligarh Muslim University in 1920, following the Aligarh Muslim University Act. It has three off-campus centres in Malappuram (Kerala), AMU Murshidabad centre (West Bengal), and Kishanganj Centre (Bihar).
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1875 में सर सैयद अहमद खान ने की थी. सैयद अहमद खान का सपना इसे पूरब का ऑक्सफॉर्ड और कैम्ब्रिज बनाना था. अंग्रेज शासनकाल में तब कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए शुरू में इसे एक मदरसा के नाम पर बनाया गया. इसके लिए सर सैयद ने कई तरीके से चंदा इकट्ठा किए. बताया जाता है कि सर सैयद ने यूनिवर्सिटी के लिए कोठे से भी चंदा इकट्ठा किया था. हालांकि तब कट्टरपंथियों ने इसका काफी विरोध किया था. हालांकि बाद में उस चंदे के पैसे से टॉयलेट बनाने की बात कहकर विरोध को शांत कराया गया था.
#AMUCentenaryCelebrations #PMModiInAMU #OneindiaHindi
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1875 में सर सैयद अहमद खान ने की थी. सैयद अहमद खान का सपना इसे पूरब का ऑक्सफॉर्ड और कैम्ब्रिज बनाना था. अंग्रेज शासनकाल में तब कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए शुरू में इसे एक मदरसा के नाम पर बनाया गया. इसके लिए सर सैयद ने कई तरीके से चंदा इकट्ठा किए. बताया जाता है कि सर सैयद ने यूनिवर्सिटी के लिए कोठे से भी चंदा इकट्ठा किया था. हालांकि तब कट्टरपंथियों ने इसका काफी विरोध किया था. हालांकि बाद में उस चंदे के पैसे से टॉयलेट बनाने की बात कहकर विरोध को शांत कराया गया था.
#AMUCentenaryCelebrations #PMModiInAMU #OneindiaHindi
Category
🗞
News