धान खरीद न होने से किसान परेशान, महीने भर टरकाया फिर बोले डेट निकल गई

  • 4 years ago
लखीमपुर: सरकारी धान खरीद का आइना है ईसानगर के ग्राम खजुहा निवासी कमलेश कुमार। इन्होंने एक महीना पहले अपना धान बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। सरकार की घोषणाओं पर भरोसा था सो पंजीकरण स्लिप लेकर पहुंच गए हसनपुर कटौली में धान क्रय केंद्र पर। कमलेश बताते हैं कि वहां सचिव नवीन मिश्र ने कहा कि तुम्हारा क्रय केंद्र रुद्रपुर है। इसलिए वहां जाओ। जब कमलेश रुद्रपुर में क्रय केंद्र पर गए तो बताया गया कि तुम्हारा केंद्र कटौली ही है। वहां जाओ। ये हालात एक दिन नहीं एक महीने तक चले। कटौली और रुद्रपुर के क्रय केंद्र प्रभारियों ने किसान का फुटबाल बना डाला। इसके बाद कटौली के प्रभारी ने पंजीकरण स्लिप देख कर कहा ''इसकी तो डेट निकल चुकी है। दोबारा पंजीकरण कराओ। ये हाल एक कमलेश का नहीं, इलाके में ऐसे सैकड़ों किसान मिल जाएंगे। खजुहा के इस कमलेश ने फिलहाल मुख्यमंत्री को डाक से चिट्ठी भेजी है।

Recommended