निर्माणाधीन मार्ग में डिवाइडर काट नहीं मिलने से ग्रामीणों का प्रदर्शन

  • 4 years ago
शामली के कांधला में बुधवार को क्षेत्र के एलम निर्माणाधीन बाईपास पर दर्जनों किसानों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए काट दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी शामली से शिकायती पत्र भेजा इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे। बुधवार को क्षेत्र के कस्बा एलम निर्माणाधीन बाईपास मार्ग पर एलम के दर्जनों किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र भेजा इस दौरान शिकायतकर्ता किसान नेता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मार्ग अंग्रेजों के समय से भी पहला है। यह मार्ग बागपत जनपद की सीमाओं को भी जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। यहां पर सरकार के द्वारा बाईपास बनाया जा रहा है। इसलिए इस मार्ग पर सड़क पर  डिवाइडर नहीं बननी चाहिए जिससे कि यहां से किसान व आमजन आ जा सके। इस दौरान एलम सहित गांव नाला के भी दर्जनों किसानों ने घंटों हंगामा प्रदर्शन करते हुए निर्माणाधीन बाईपास मार्ग पर डिवाइडर में आने जाने के लिए कट की मांग करते हुए जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजा इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह बाईपास पर डिवाइडर नहीं बनने देंगे ।

Category

🗞
News

Recommended