Corona Vaccination की तैयारियों को परखने के लिए Punjab में होगा ट्रायल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Vaccination against corona has started in many countries of the world. So even before the Corona vaccine was introduced in India, the Central Government has expedited the preparation of the trial of the vaccination drive. The central government has chosen the cities of Punjab for the dry run. There will be a trial of vaccination drive on December 28 and 29 at five places in Ludhiana and Shaheed Bhagat Singh Nagar in Punjab. The purpose of this trial is to investigate the prescribed methods for starting corona vaccination.

दुनिया के कई देशो में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है. तो भारत में भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने से पहले केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव के ट्रायल की तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्र सरकार ने ड्राई रन के लिए पंजाब के शहरों को चुना है. पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर के पांच-पांच जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को वैक्सीनेशन ड्राइव का ट्रायल होगा. इस ट्रायल का उद्देश्य कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच करना है.

#Coronavirus #CoronaVaccine #IndiaVaccination

Recommended