• 3 years ago
In support of the monarchy, hundreds of protesters took to the streets with national flags in the capital of Kathmandu demanding reinstatement of constitutional monarchy. The pre-organized and well-advertised rally on Saturday was seen demanding the reinstatement of constitutional monarchy and declare Nepal a Hindu state, as per news agency ANI.

नेपाल को एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. महीने भर से नेपाल में इसे लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही नेपाल में राजतंत्र की वापसी की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है. नेपाल में दिसंबर 2020 की शुरुआत से ही हिन्दू राष्ट्र और राजतंत्र दोबारा स्थापित करने के लिए प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों में देश को बचाने के लिए राजतंत्र वापस लाना होगा, पार्टी से ऊपर देश और राजा, वापस आओ और देश को बचाओ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं। इन प्रदर्शनों को राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, राजशाही समूहों और राजतंत्र समर्थक नागरिकों का समर्थन प्राप्त है।

#Nepal #Kathmandu #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended