• 3 years ago
IPS Navniet Sekera story: लखनऊ। हाल ही में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) से एक ऐसी फोटो सामने आई ज‍िसने लोगों का दिल छू लिया। इस फोटो में इंस्‍पेक्‍टर पिता अपनी अफसर बेटी को सैल्यूट करते हुए नजर आए। कुछ इसी तरह दिल को खुश कर देने वाला एक वाक्‍या उत्‍तर प्रदेश से सामने आया है, जहां मां ने अपने आईपीएस बेटे (IPS) को उसके प्रमोशन की खबर मिलते ही उसे सैल्‍यूट किया। एक पल में उस आईपीएस अफसर (ips officer) के लिए सब कुछ खुशगवार हो गया जब मां ने गर्व से कहा- जय हिंद साहब। जी हां, हम बात कर रहे हैं नवनीत सिकेरा (Navniet Sekera) की, जो प‍िछले सप्‍ताह आईजी (IG) से एडीजी (ADG) बन गए हैं। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने उनके कंधे पर नया बैज लगाकर नई जिम्‍मेदारी दी। इसके बाद आईपीएस बेटे ने सबसे पहले अपनी मां को वीडियो कॉल किया और खुशि‍यां साझा कीं।

Category

🗞
News

Recommended