Farmer Protest: Rahul Gandhi की अपील, कहा- किसानों के समर्थन में बुलंद करें आवाज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Farmers have been on the borders of Delhi for about one and a half months against the new agriculture law. Negotiations between the government and farmers are continuing. But till now the matter has not been made. At this time it is raining and cold in Delhi, but the farmer who tents under the open sky is not ready to move from the border, he is repeating again and again that till the government does not accept his demand Till then they will not leave

नए कृषि कानून के खिलाफ किसान करीब डेढ़ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. सरकार और किसानों के बातचीत जारी है. लेकिन अबतक बात नहीं बनी है. इस वक्त दिल्ली में बारिश हो रही है और ठंड भी कड़ाके की पड़ रही है, लेकिन खुले आसमान के नीचे तंबू गाड़े किसान बार्डर से हटने को तैयार नहीं है, वो बार-बार यही दोहरा रहे हैं कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तब तक वो यहां से हटेंगे नहीं

#RahulGandhi #FarmerProtest #oneindiahindi