Ram Mandir के नाम पर अवैध वसूली, कथित हिंदू संगठन पर FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Awareness is being created by Hindu organizations all over the country regarding the collection of funds for the construction of a grand Ram temple in Ayodhya, but there are also reports of illegal recovery in the name of Ram temple construction. One such case has emerged from Moradabad in Uttar Pradesh. While a case has been registered against the alleged Hindu organization for illegal recovery in the name of construction of Ram temple, an FIR has been registered on the complaint of the Moradabad committee officer related to the construction of Ram temple.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए सहयोग राशि संग्रह को लेकर पूरे देश में हिंदू संगठनों द्वारा जागरूकता पैदा की जा रही है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली करने की भी खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है. जहां कथित हिंदू संगठन पर राम मंदिर के निर्माण के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में केस दर्ज किया गया है.राम मंदिर निर्माण से जुड़ी मुरादाबाद की समिति के पदाधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

#DonationForRamMandir #UttarPradeshNews #MoradabadPolice

Recommended