Farmers Protest : Bhopal में कांग्रेस का प्रदर्शन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Congress workers staged a protest in Madhya Pradesh's capital Bhopal on Saturday in support of agrarian laws and in support of the farmers' movement. During this time, Congress workers came out to besiege the Raj Bhavan, but the police tried to stop the protesters by putting barricades before the Roshanpura intersection but the Congressmen did not agree and climbed over the barricades. During this time, the police lathi-charged the Congressmen and used water canon.

कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने के लिए निकले,लेकिन पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे से पहले बैरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और बैरिकेट के ऊपर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

#FarmersProtest #MadhyaPradesh #Bhopal