• 4 years ago
लखीमपुर खीरी के गोला कस्ता मार्ग पर ग्राम गुलौला के मजरा मुरलीपुर में रोड के किनारे बने बरम बाबा के स्थान पर 5 साल के बाद दूसरी बार नाग नागिन के जोड़ा दिखने के बाद उन्हें देखने के लिए क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लग गया। गांव व क्षेत्र की जनता बरम बाबा के स्थान पर आकर के अगरबत्ती धूप बत्ती आदि लगाकर पैसे का भी चढ़ावा चढ़ाते दिखे स्थानीय लोगों का कहना है बहुत ही सच्चाई स्थान होने की वजह से 5 साल के बाद आज दूसरी बार फिर नागिन का जोड़ा दिखा है।

Category

🗞
News

Recommended