महोबा में अब डिग्रीधारकों की देखरेख में होगा पहाड़ो पर खनन

  • 3 years ago
UP के महोबा जिले में क्रेशर और पत्थर उद्योग में पढ़े लिखे टेक्निशियंस की देख रेख में होगा खनन कार्य, जिससे खनन कार्य मे हजारो बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे । डीएम की इस पहल के बाद जिले के सभी खनिज व्यापारियों को हिदायत दी गयी है की अब खनन कार्य खनन टेक्नीशियंस की देखरेख और उन्ही के द्वारा किया जाएगा | दरअसल जिले में सैकड़ो क्रेसरो और माइनिंग एरिया में हजारो की तादात में लेबर काम करती है | नान टेक्निकल होने के कारण मजदूर अक्सर खनन कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त होते है यहाँ तक की कई बार मजदूरों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है |
उत्तरप्रदेश के महोबा जिले की कबरई ग्रेनाइट मंडी से हर दिन लाखो टन गिट्टी का खनन किया जाता है | कबरई क्रेसर से निकलने वाली गिट्टी प्रदेश के कोनो-कोनो तक पहुंचाई जाती है | गिट्टी का उपयोग मकान निर्माण से लेकर सड़क निर्माण और रेलवे में किया जाता है | लेकिन खनन कार्यो के लिए माइंस एक्सपर्ट न मिलने से अनिभिज्ञ मजदूरों द्वारा कार्य कराया जाता है जिससे खनन क्षेत्रो में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं | डीएम महोबा सत्येंद्र ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिले के खनन व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी जिसमे उन्हें आदेश किया गया था कि खनन कार्य माइंस इंजीनियरों की देखरेख में कराया जाये | जिसके लिए क्रेसर में माइंस इंजीनियर सहित माइंस टेक्नीशियन स्टाफ होना आवश्यक है | बिना माइंस इंजीनियर के खनन कार्य होने पर डीएम ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है | महोबा डीएम ने बताया की माइंस इंजीनियर और कर्मचारियों को रोजगार देने के लिए एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा | जिससे प्रदेश के कोरोना काल में बेरोजगार हुए सैकड़ो लोंगो को रोजगार मिलेगा और सुरक्षित खनन कार्य होगा | डीएम ने साफ़ कहा कि खनन पट्टाधारकों को अब इन्हे रखना अनिवार्य होगा !
महोबा डीएम सत्येंद्र कुमार के इस आदेश के बाद तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को खनन कार्य मे लगाना होगा । माइंस, मेट, माइंस ब्लास्टर, माइंस फोरमैन , माइंस खान निरीक्षक , माइंस प्रबंधक , माइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिग्री धारी ही खनन कार्य करा सकेंगे । क्रेशर मालिक और पहाड़ पट्टा धारकों को इस केटेगिरी के बेरोजगार डिग्री धारकों को नियुक्त करना पड़ेगा वरना 15 फरवरी से क्रेशरों और पहाड़ो में खनन कार्य बंद कर दिया जाएगा । डीएम के इस आदेश के बाद तकनीकी शिक्षा पाये बेरोजगारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है

Recommended