• 3 years ago
In Chamoli, Uttarakhand, nature has wreaked havoc. Ravivavar has caused havoc in the Chamoli district of Uttarakhand in the morning, the glacier has broken down near Reni village in the district, causing devastation. The glacier is flowing along the banks of the Dholi River. The river has turned into rubble, 50 people are feared to be flowing in it. At the same time, relief and rescue operations have been started as soon as the news of the incident has been started, more than 200 ITBP personnel are engaged in rescue work. 10 teams of SDRG have also reached the spot. After this incident, an alert has been issued in Haridwar, Rishikesh and Srinagar.

उत्तराखंड के चमोली में कुदरत ने कहर बरपाया है। रविवावर सुबह उतराखंड के चमोली जिले में कुदरत ने कहर ढाया है,जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है जिसके चलते यहां भारी तबाही हुई है।गलेशियर टूटने से कईग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्लेशियर धोली नदी के किनारे किनारे बह रहा है. नदी मलबे में तब्दी हो गई है,इसमें 50 लोगों के बहने की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं घटना की खबर मिलते ही राहत औऱ बचाव कार्य भी शुरु कर दिया गया है,आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं. इस घटना के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है.

#Uttrakhand

Category

🗞
News

Recommended