रवि गुप्ता ने नेपाली मीडिया से बात कर बार्डर खोले जाने को सौंपा पत्र

  • 4 years ago
लखीमपुर-खीरी। पलिया के व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नेपाल की समस्त मीडिया को बुलाकर गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल के उद्योग वाणिज्य संघ के साथ संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति दी। नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुंवर की पूरी टीम के साथ मिलकर मीडिया को यह बताया कि सशस्त्र बल वाले पैसा लेकर लोगों को नेपाल भेज रहे हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय से आदेश होने के बावजूद भी कंचनपुर और कैलाली प्रशासन भारतीयों के लिए बॉर्डर क्यों नहीं खोल रहा है। इसकी वजह से नेपाल की गरीब जनता महंगाई की बहुत मार झेल रही है। नेपाल का पर्यटन पूरी तरीके से ठप हो चुका है। होटल व्यवसाय खत्म होने की कगार पर आ गया है। इसलिए आम जनता के हित को देखते हुए यह बॉर्डर तुरंत खोला जाना चाहिए। रवि गुप्ता और नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ने मीडिया से अपील की है कि जनहित की इस मांग को वह पुरजोर तरीके से उठाने में उनकी मदद करें। जिसका संज्ञान लेते हुए नेपाल के सभी समाचार पत्रों टीवी चैनल एवं एफएम ने जोरदार तरीके से इस मुद्दे को उठाया है। कंचनपुर और कैलाली प्रशासन से सवाल किया है कि वह क्यों बॉर्डर आम जनमानस के लिए नहीं खोल रहे हैं।

Recommended