• 4 years ago
If skin or white rash is seen above the eyes, it can be a sign of increasing cholesterol in the body. Mostly there are white grains under or around the nose, cheeks and eyes, which are quite-ugly to see. At the same time, if it is not done in time, then it remains forever. It is necessary to first reduce the cholesterol in the body to reduce the piles on the eyes, but with this you can make these grains disappear by adopting some home remedies.

आंखों के ऊपर पपड़ीदार त्वचा या सफेद दाने नजर आ रही है तो यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत हो सकता है। ज्यादातर नाक, गालों व आंखों के नीचे या आसपास से सफेद दाने नजर आते हैं जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं। वहीं, समय रहते अगर इसका ना करवाया जाए तो यह हमेशा के लिए रह जाते हैं। आंखों के ऊपर जमा दानों को कम करने के लिए सबसे पहले तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल घटाना जरूरी है लेकिन इसके साथ ही आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन दानों को गायब कर सकते हैं।

#EyeCare

Recommended