Indian Test team has become the best in the world in Virat Kohli's captaincy | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After becoming the captain of Virat Kohli, the Indian Test team has become the best in the world. Kohli was first handed the captaincy in the Adelaide Test against Australia on 9 December 2014. The match was lost by the Indian team by 48 runs, but since then, the team has won the most 39 Tests out of 66 Tests. Number two is England, which has won 38 out of 81 Tests. Team India beat Australia 2–1 at home in the Test series earlier this year. After this, they now have a 2–1 lead against England in the home Test series.

विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड में बेस्ट बन गई है। कोहली को पहली बार 9 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में कप्तानी सौंपी गई थी। यह मैच भारतीय टीम 48 रन से हार गई थी, लेकिन तब से अब तक टीम ने 66 टेस्ट में से सबसे ज्यादा 39 टेस्ट जीते हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 81 में से 38 टेस्ट जीते हैं।टीम इंडिया ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया। इसके बाद अब घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच जीतने या ड्रॉ कराने की स्थिति में टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

#TeamIndia #ViratKohli #TestRecords

Recommended