Kisan Andolan: 100 दिन में कहां तक पहुंचा आंदोलन, आगे क्या है तैयारी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Singhu Border has been the epicentre of farmers protest for the past 100 days, yet the atmosphere remains the same as it was on the first day of the protest on 26 November if not livelier. The farmers tents are still there, as are the tractors, trolleys, langar, slogans, makeshift hospitals. But above all, there is still the same courage and determination amongst the protesters to force the central government to take back the three farm laws, and only then would they return to their villages.

दिसंबर महीने से ही हजारों की संख्या में दिल्ली की सीमा पर तंबू गाड़कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए किसान आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन को शनिवार यानी 6 मार्च को 100 दिन पूरे हो जायेंगे। इस मौके पर किसान संगठनों ने दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेस वे पर 5 घंटे का रास्ता रोको आंदोलन चलाने का फैसला किया है. रायटर्स से बात करते हुए किसान मोर्चा के प्रवक्ता दर्शन पाल ने कहा कि दिल्ली का वातावरण अब और कठिन हो जायेगा। क्योंकि आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के बाद केंद्र सरकार पर नैतिक दबाव बढ़ता नजर आयेगा।


#FarmersProtest #FarmLaws #OneindiaHindi

Recommended