जनसुनवाई में आए 66 आवेदन, तत्काल हुई कार्रवाई

  • 3 years ago
शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 86 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में मुख्य रूप से गुलाना के रमेश सिंह मीना ने बताया कि उनका सीमांकन नहीं हो रहा है, पटवारी आना-कानी कर रहे हैं। अपर कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तहसीलदार गुलाना को आवेदक की शिकायत का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह कालापीपल के ग्राम निपानिया खंजर की श्मशान भूमि पर जाने के रास्ते के बीच निजी भूमि आने से आवागमन में दिक्कत आने संबंधी शिकायत ग्रामीणों ने की। अवंतिपुर बड़ोदिया के पुजारी गोरीशंकर व्यास ने मानदेय की राशि दलाने, मक्सी वार्ड नं. 05 के शेखर पिता नथ्थूराव ने सीमांकन कराने, कुमेर ग्राम के किसान हरीसिंह व मानसिंह ने फसल बीमा वर्ष 2019 की राशि प्रदान करने आदि के आवेदन आये।

Recommended