मक्सी में आज से रात्रिकालीन टूर्नामेंट का शुभारंभ

  • 3 years ago
शाजापुर। मक्सी में शनिवार से रात्रिकालीन टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। मक्सी के तिलक हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में नगर का अब तक का सबसे बड़ा और पहला रात्रिकालीन टूर्नामेंट खेला जाएगा। आयोजक एकता क्रिकेट क्लब द्वारा के द्वारा करवाए जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मुरैना, सीहोर समेत प्रदेश की 32 से ज्यादा टीमें शिरकत कर रही हैं। टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच 31 मुक़ाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 और उपविजेता टीम को 21000 का पुरस्कार आयोजक समिति द्वारा दिया जाएगा। टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ी को एलईडी टीवी और प्रत्येक मैच में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। मक्सी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नगर के युवाओं में खासा उत्साह है। पिछले 15 दिनों से तिलक हायर सेकंडरी मैदान पर एकता क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मैदान को दुरुस्त करने के लिए पसीना बहा रहे है।

Recommended