Mahakumbh 2021: महाकुंभ में आने वाले नागा बाबा क्यों करते है हिमालय में तप WATCH VIDEO | Boldsky

  • 3 years ago
In the midst of the Himalayas, even today, there are places which have been considered as the abode of the gods. The Himalayas have many ancient Buddhist and Hindu monasteries and caves. According to beliefs, there are many ascetics in the caves even today. Those who have indulged in austerity for thousands of years. The history of the Siddhi Yogis of the Nath sect, the Dasani Akhara of Hindus, is being studied. It is still recorded in history that which monastery is in the Himalayas and how many sages are enthroned in so many caves. Today, you know the 5 secrets of the tenacity of Naga Babas in the Himalayas. Know Mahakumbh Naga Sadhus Mystery Reveal.

हिमालयों के बीच में आज भी ऐसे स्थान हैं जिन्हें देवताओं के रहने का स्थान माना गया है। हिमालय में बौद्ध और हिन्दूयों के कई प्राचीन मठ और गुफाएं हैं। मान्यतायों के अनुसार गुफाओं में आज भी कई तपस्वी हैं। जो हजारों वर्षों से तपस्या में लीन हैं। हिन्दुओं के दसनामी अखाड़े, नाथ संप्रदाय के सिद्धि योगियों के इतिहास का अध्ययन किया जा रहा है। इतिहास में आज भी यह दर्ज है कि हिमालय में कौन-सा मठ कहां पर है और कितनी गुफाओं में कितने संत विराजे हुए हैं। आज जानते हैं हिमालय में नागा बाबाओं के तप के 5 राज। जानें महाकुंभ में आने वाले नागा बाबा क्यों करते है हिमालय में तप ।

#Mahakumbh2021 #NagaSadhuMystery

Recommended