कैसे होता है RSS के सरकार्यवाह के पद का चुनाव, जानिए कौन डालता है वोट ? | RSS Sarkaryavah

  • 3 years ago
RSS दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है.. भैय्या जी जोशी (Bhawya Ji Joshi) ने पिछले 12 साल इस संगठन की कमान संभाली है.. नागपुर के अखाड़ों से तैयार हुआ संघ मौजूदा वक्त में विराट रूप ले चुका है.. संघ प्रमुख के बाद RSS में सरकार्यवाह (Sarkaryavah in RSS) का पद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. दुनिया के सबसे बड़े संगठन के नंबर दो के लिए जब चुनाव होता है तो न ही कोई तामझाम रहता है, और न ही कोई दिखावा.. देखिए RSS में सरकार्यवाह पद का चुनाव कैसे होता है.

Recommended