Corona Lockdown का फ़ैसला Modi सरकार ने किसकी सलाह पर लिया था? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


The BBC filed more than 240 right to information applications with various Indian government departments - health, finance, disaster management - to find out if and how much they were consulted ahead of the lockdown. The responses revealed that there is no evidence of key experts or government departments being consulted prior to the lockdown being implemented.

आज से ठीक एक साल एक सप्ताह पहले मोदी सरकार के एक बेहद ही कठिन फैसले ने देश के 135 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया था. हम बात कर रहे हैं कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन की. जब साल 2020 मार्च में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. दरअसल 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करते हैं और 25 मार्च से देशव्यापी सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर देते हैं.

#Coronavirus #Lockdown #PMNarendraModi #OneindiaHindi

Recommended