Chennai's content team member tests positive for Covid-19 ahead of IPL 2021| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A Chennai Super Kings member has tested positive for the novel Coronavirus on Saturday in Mumbai. As per a Times of India report, the report of the unidentified member came to light today and has since been isolated. The source also assured that the rest of the team will practice as usual and all precautionary measures are being taken. “It is an official from the CSK content team. His tests came through today, following which he has been completely isolated from the rest of the squad. It can be confirmed that he didn’t go anywhere near the players and support staff. So they are all safe and the team will continue to practice as usual today,” a source told TOI.

आईपीएल पर खतरा मंडरा रहा है. एक के बाद एक कोरोना के केस निकलकर सामने आ रहे हैं. पहले नितीश राणा, फिर अक्षर पटेल और फिर वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन का चपेट में आना. साथ ही अब चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना विस्फोट हुआ है. खबर तो कुछ ऐसा ही है. पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की कंटेंट टीम के एक मेम्बर को कोरोना हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें आईसोलेट कर दिया गया है. खबर के मुताबिक वह स्पोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के करीब नहीं गया और टीम के खिलाड़ी सुरक्षित हैं. टीम अपना अभ्यास जारी रखेगी. सूत्रों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी ने या टीम के सदस्य ने प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है.

#CSK #IPL2021 #MSDhoni

Category

🥇
Sports

Recommended