Corona Crisis: Modi Govt. का फैसला, 2 घंटे से कम की Flight में अब नहीं मिलेगा खाना | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

The number of corona infected patients in the country is increasing rapidly. Because of which the government is imposing new restrictions. In such a situation, now the central government has stopped the food service in less than 2 hours of flights to reduce the risk of corona virus infection, this step has been taken in view of the rapid increase in the cases of corona virus in the country. Giving information from the Ministry of Civil Aviation, it has been told that now Passengers will not be served food on the flight. Earlier when the first wave of Corona arrived, similar rules were applied in flights.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिस वजह से सरकार नए-नए प्रतिबंध लगा रही है, । ऐसे में अब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम करने के लिए 2 घंटे से कम की फ्लाइट्स में खान-पान सेवा पर रोक लगा दी है,देश में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से हो रहे इजाफे के मद्देनजर यह कदम उठाया है.नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब
यात्रियों को फ्लाइट में खाना सर्व नहीं किया जाएगा। इससे पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तो भी इसी तरह के नियम फ्लाइट्स में लागू किए गए थे।


#Coronavirus #DomesticFlights

Recommended