अग्निपीड़ितों को विधायक ने दी आर्थिक सहायता

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार,शिल्पी देवी पुत्री मुकेश ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की शादी से कुछ दिन पहले घर में लगी आग, जिसमे हुआ भारी नुकसान, विधायक रोमी साहनी पहुंचे गांव,तो शिल्पी की मां उषा देवी व शिल्पी के रोने पर विधायक रोमी साहनी ने पूरी बारात का खर्चा उठाने का लिया जिम्मा, लड़की की मां ने विधायक से बताया की निघासन से आनी है बारात मेरे घर का सारा सामान जल गया है अब कैसे होगी बारात, विधायक ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा परेशान होने की बात नही है पूरी बारात के खाना खर्चे का जिम्मा हमारे ऊपर है , शिल्पी की शादी में नही होने देंगे कोई कमी,और विधायक ने अग्निपीड़ितों को 17000 सत्तरह हजार रुपयेकी दी आर्थिक सहायता।

Recommended