• 3 years ago
Proteins called clotting factors work with platelets to stop bleeding at the site of an injury. People with hemophilia produce lower amounts of either Factor VIII or Factor IX than those without the condition. This means the person tends to bleed for a longer time after an injury, and they are more susceptible to internal bleeding.

हीमोफ़ीलिया और अन्य आनुवंशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर साल 17 अप्रैल को मनाया जाता है. ये विश्व फेडरेशन ऑफ हीमोफ़ीलिया' की एक पहल है. दरअसल, हीमोफीलिया एक आनुवांशिक बीमारी है यानी ये बीमारी माता-पिता से बच्चे में भी हो सकती है. आमतौर पर यह बीमारी पुरुषों में अधिक पाई जाती है. क्रोमोसोम इस बीमारी के वाहक यानी बीमारी को आगे भेजने वाले होते हैं. इस बीमारी से ग्रसित लोगों में रक्त का थक्का नहीं बनता है. इन मरीजों के रक्त में प्रोटीन की कमी होती है जिसे क्लौटिंग फैक्टर भी कहते है.

#WorldHemophiliaDay #7April #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended