ग्राम मेवासा के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम में पहुंचाए लकड़ी-कंडे

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण के जोर पकड़ने के बात से लोगों की मृत्यु का सिलसिला भी जारी है! बीते महीनों की तुलना में अप्रैल माह में कई गुना ज्यादा अंतिम संस्कार एबी रोड स्थित मुक्तिधाम में हो चुके हैं! ऐसे में वहां पर समाजसेवी व ग्रामीण जनों द्वारा लकड़ी कंडे उपलब्ध कराए जा रहे हैं हालांकि शमशान प्रबंधन समिति का कहना है कि उनके पास लकड़ी और कंडे की कोई कमी नहीं है बावजूद लोग सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए लकड़ी और कंडे की व्यवस्था करवा रहे हैं! हाल ही में ग्राम मेवासा के लोगों ने ट्राली भरकर लकड़ी और कंडे शाजापुर मुक्तिधाम में पहुंचाएं हैं! ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के समय में वह किसी भी रुप में शहर और लोगों के काम आ सके या उनका सौभाग्य है!

Category

🗞
News

Recommended