Coronavirus: अगर आप खुद कर रहे हैं अपना इलाज तो इन बातों पर दीजिए ध्यान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
कोरोना महामारी के बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की. जिसकी सबसे ज्यादा किल्लत की भी खबर आ रही है. ऐसे में कुछ लोग बिना डॉक्टरी सलाह के भी अपने स्तर पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की व्यवस्था कर इसका उपयोग कर रहे हैं. लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो तो ये भी घातक साबित हो सकता है. इसकी वजह एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान बताई. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ऑक्सीजन कैन को खरीदकर रखने का कोई फायदा नहीं है.

Remdesivir helps to decrease hospital stay but the benefits don't reflect as far as death or mortality benefit is concerned, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi Director Dr Randeep Guleria said on Friday. "There is no definite anti-viral drug which has been proved as far as COVID-19 is concerned. A lot of research is going on.

#AIIMSDirector #RandeepGuleria #Coronavirus #OneindiaHindi

Recommended