दवा, Vaccine से लेकर Oxygen और Hospital Beds तक, Corona से निपटने में कहां-कहां फेल हुई Modi सरकार

Jansatta

by Jansatta

8 503 views
Corona Pandemic Preprations and Modi Government Failure: 2020 में जब पहली बार कोरोना (Corona) का कहर भारत (India) पर टूटा था, तब समझ स्वास्थ्य सेवाओं (Health Servises) की कमी के पीछे वजह समझ में आती थी। मगर एक साल बाद जब कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave) देश में तबाही मचा रही है तो ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि पिछले एक सालों में हमने क्या तैयारी की थी। आखिर एक साल बाद भी हमारे अस्पतालों (Hospitals) में बेड (Bed), ऑक्सीजन (Oxygen) और जरूरी दवाओं (essential medicines) की कमी क्यों है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कोरोना से इस जंग में कई मोर्चों पर मोदी सरकार (Modi Government) और (System) सिस्टम फेल हो गया है। इस सवालों का जवाब खोज रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट
#coronavirus #coronaindelhi #coronanewsupdates