शाजापुर। जिन व्यक्तियों को सर्दी-खाँसी, बुखार है, वे तत्काल जाँच करवाएँ, जाँच की रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेशन में रखें। सेंपल देने के बाद सावधानी बरते यहां-वहां घूमे नहीं, घर पर रहकर स्वयं को आईसोलेट करें, परिवार के सदस्यों से अलग रहे। कोरोना पाजीटिव होम आईसोलेटेड व्यक्ति का घर यदि छोटा है तो वे अपने नजदीक के कोविड केयर सेंटर जाकर भर्ती हो सकते है। इससे परिवार एवं अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। कलेक्टर ने बताया कि होम आईसोलेटेड मरीजों को किट दिया जाता है। मरीज किट में दी गई दवाईयों का समय पर सेवन करें तथा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Category
🗞
News