• 3 years ago
शाजापुर। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते मुक्ति धाम में लाशो का अंबार सा लग गया है। शुक्रवार को 20 मृतक जनों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसके चलते मुक्ति धाम में लकडियो का टोटा पड़ गया। मुक्ति धाम संचालन कर रहे समाजसेवी जब शहर के सबसे बड़े उधोगपति रामेश्वर चौधरी के पास आये तो श्री चौधरी ने उनकी समस्या का तुरंत हल कर दिया। शनिवार तक लगभग 125 क्विंटल लकडियो की व्यवस्था रामेश्वर चौधरी की और से की गईं।

Category

🗞
News

Recommended