• 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-हादसो का कहर अब रूकने का नाम नही ले रहा ताजा मामला कस्बा मैलानी खीरी के गौतम नगर मे मैलानी से पलिया रोड पर का है जहा रूहेलखंड डिपो की रोड बस सं UP25AT 543 मैलानी से पलिया की तरफ जा रही थी तभी पलिया से मैलानी की तरफ आ रही लोड टृक सं UP25CT 4720 पलिया से मैलानी आ रही थी तभी गौतम नगर दोनों वाहनो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो घटना मे दोनो वाहन काफी मात्रा मे क्षतिग्रस्त हो गये घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरिक्षक चन्द्र भान यादव उप निरिक्षक प्रवीण कुमार व उप निरिक्षक अनुज कुमार व आरक्षी उमेश कुमार आरक्षी मोहित कुमार आरक्षी रोबिन सहित अन्य पुलिस कर्मी व पी आर वी य112के जवान भी घटना स्थल पर पहुचे तथा दोनों वाहनों को कब्जे मे लेकर जख्मी बस चालक रोहेद पुत्र रौनक अली उम्र लगभग 40वर्ष जोकि काफी जख्मी था उसे तत्काल एम्बुलेंस से जिला लखीमपुर खीरी अस्पताल भिजवा दिया वह टृक चालक शोभा राम पुत्र शिया राम निवासी नबाब गंज बरेली को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

Category

🗞
News

Recommended