• 3 years ago
अयोध्या जिले में बीकापुर ब्लाक के 2 बूथ 10,13 पर चुनाव आयोग के निर्देश पर उमरनी पिपरी प्राथमिक विद्यालय मतदेय स्थल पर तथा हरिनाथ पुर के सतना मतदेय स्थल पर देर शाम मतदान प्रक्रिया पुलिस की सुरक्षा में संपन्न हो गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बैलट पेपर में गड़बड़ी होने के नाते पुनः मतदाताओं को मतदान करना पड़ा। उमरनी पिपरी में 102 मतदाता को अपने मतों का प्रयोग सदस्य क्षेत्र पंचायत पद पर करना था सतना में 557 मतदाताओं में 326 ने अपने मतो का प्रयोग किया जो देर शाम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया एसडीएम बीकापुर केडी शर्मा, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और मतदान प्रतिशत की जानकारी कियापहली बार मत देने वालो में उषा,ज्योति,अमिता सिंह ने विकास के नाम पर वोट देने की बात बताई।

Category

🗞
News

Recommended